भोपाल, 21 जुलाई (जनसमा)। फिनलैण्ड के ओरिमाटिला में आयोजित 9वीं अंतर्राष्ट्रीय जूनियर शॉटगन कप प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी की खिलाड़ी बेटियों मनीषा कीर और शैफाली रजक ने जूनियर बालिका वर्ग के ट्रेप इवेन्ट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए रजत पदक जीता और देश तथा प्रदेश को गौरवान्वित किया।
टीम इवेन्ट में मध्य प्रदेश अकादमी की दोनों खिलाड़ी बेटियों के अलावा दिल्ली की सौम्या गुप्ता भी भारतीय टीम में शामिल थीं। प्रतियोगिता में 168 अंकों के साथ भारतीय टीम दूसरे स्थान पर रही।
फोटो साभार : मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी
विजेता खिलाड़ियों ने की खेल मंत्री से भेंट
पदक विजेता खिलाड़ियों ने प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया से उनके निवास पर पहुँचकर गुरूवार को भेंट की। अकादमी की खिलाड़ी बेटियों के इंटरनेशनल जूनियर शॉटगन कप में किए गए शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए खेल मंत्री ने मनीषा कीर और शैफाली रजक को बधाई दी।
उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हमें अकादमी की खिलाड़ी बेटियों पर गर्व है। इस अवसर पर शूटिंग अकादमी के शॉटगन प्रशिक्षक हेमराज राणा भी मौजूद थे।
Follow @JansamacharNews