इस साल दिसंबर से सिंधुदुर्ग जिले के परुले चिपी ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे से वाणिज्यिक उड़ानें शुरू हो जाएंगी।
बुधवार को मुंबई से सिंधुदुर्ग तक उड़ान भरने वाला एक विमान महाराष्ट्र के कोकण क्षेत्र में स्थित सिंधुदुर्ग जिले के परुले चिपी ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे पर उतरा।
इस साल दिसंबर से वाणिज्यिक उड़ानें चालू हो जाएंगी।
इस सफल उड़ान परीक्षण के साथ ही महाराष्ट्र के कोकण तट तक पहुंच आसान हो जाएगी और महाराष्ट्र के कुछ शीर्ष पर्यटन आकर्षण पूरे भारत के पर्यटकों के लिए सुलभ हो जाएंगे।
हवाई अड्डा मालवन और वेंगुर्ला के मध्य स्थित है और तारकारली बीच तथा सिंधुदुर्ग किला यहां से 20 किलोमीटर दूर स्थित है।
इस हवाई अड्डे के शुरू होने से उत्तरी गोवा तक पहुंच आसान हो जाएगी। 2,500 मीटर वाला रनवे एयरबस ए320 और बोइंग 737 जैसे एयरक्राफ्ट का संचालन करने में सक्षम होगा।
Follow @JansamacharNews