देश की पहली महिला वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में शुक्रवार 5 जुलाई,2019 को आम बजट (General Budget) 2019-20 पेश किया।
आम बजट (General Budget) पेश करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे लिए अगले कुछ सालों में 50 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनना मुमकिन है।
देश की पहली महिला वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट (General Budget) 2019-20 ) पेश करते हुए कहा कि हमारे लिए अगले कुछ सालों में 50 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनना मुमकिन है।
लोकसभा में शुक्रवार 5 जुलाई,2019 को सीतारमण ने आम बजट (General Budget) 2019-20 पेश करते हुए कहा कि 2022 तक हर ग्रामीण परिवार को बिजली और गैस मिलेगी।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इसी साल देश की अर्थव्यवस्था तीन लाख करोड़ डॉलर (30 खरब डॉलर) की हो जाएगी।
सीतारमण ने आम बजट (General Budget ) पेश करते हुए कहा कि बुनियादी ढांचे में भारी निवेश की ज़रूरत है।
उन्होंने आम बजट (General Budget) 2019-20 पेश करते हुए कहा कि सागरमाला के ज़रिये बंदरगाहों का विकास किया जारहा हें। जलमार्ग के दो और टर्मिनल 2020 में तैयार हो जाएंगे।
उन्होंने कहा कि एक लाख करोड़ किमी सड़कों को बेहतर बनाया जाएगा। भारतमाला की वजह से देश में सड़कों का जाल बिछाया जारहा है।
सीतारमण ने आम बजट (General Budget )2019-20 पेश करते हुए कहा कि 2018-19 में कुल 300 किलोमीटर लम्बी मेट्रो रेल परियोजनाओं को मंज़ूरी दी गई है।
Follow @JansamacharNews