धनबाद, 21 जुलाई (हि.स.)। । धनबाद में एक ही परिवार के छह सदस्यों की मात्र 16 दिन में कोरोनावायरस के संक्रमण से मौत (Death from coronavirus ) हो गई। इनमें माँ और उनके पांच बेटे शामिल हैं।
धनबाद के चौधरी परिवार के छह सदस्यों को मात्र 16 दिन के अन्दर कोरोनावायरस (coronavirus ) ने लील लिया, इनमें मां और उनके पांच बेटे शामिल हैं।
ऐसा दिल को दहला देने वाला हादसा देश में शायद ही कहीं और हुआ हो। धनबाद से लेकर पूरे झारखंड में इस दर्दनाक हादसे की खबर लोगों के मुंह पर है और दिल में दहशत है।
इसी परिवार में जून के महीने में शादी की शहनाइयां बज रहीं थी।
दिल को दहला देने वाला ये मामला धनबाद के कतरास इलाके का है। यहां रानी बाजार में रहने वाले चौधरी परिवार के छठे सदस्य की सोमवार को कोरोनावायरस से मौत (Death from coronavirus ) हो गई। कोरोना ने इस परिवार में सबसे पहले बुजुर्ग महिला को अपना शिकार बनाया था।
चार जुलाई को सबसे पहले 88 वर्षीय मां का निधन बोकारो के एक नर्सिंग होम में हुआ। बाद में शव की जांच की गयी तो पता चला कि महिला कोरोना पॉजिटिव थी।
उसके बाद एक-एक कर उनके पांच बेटे भी संक्रमण के शिकार होकर दुनिया से रुखसत होते गये।
मां की कोरोनावायरस से मौत (Death from coronavirus ) के बाद उनके एक बेटे ने रांची के रिम्स कोविड अस्पताल में दम तोड़ दिया। कुछ दिनों बाद दूसरे बेटे का केंद्रीय अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। तीसरा बेटा जो धनबाद के एक निजी क्वारंटीन सेंटर में भर्ती था, वहीं उनकी मौत हो गयी।
फिर 16 जुलाई को कोरोनावायरस ( coronavirus ) का कहर परिवार पर टूटा और चौथे बेटे की भी टीएमएच, जमशेदपुर में कैंसर बीमारी के इलाज के दौरान मौत हो गयी।
पांचवां बेटा भी धनबाद के कोविड-19 अस्पताल (COVID-19 Hospital) में रेफर करने के बाद रिम्स रांची में भर्ती था, जहां सोमवार 20 जुलाई को उसने अंतिम सांस ली। देखते ही देखते लगभग एक पखबाड़े में एक पूरा परिवार कोरोना के कारण तबाह हो गया।
इस परिवार पर कोरोना के कारण आयी ऐसी मुसीबत को जो भी सुन रहा है उसका कलेजा फटा जा रहा है। लोग कह रहे हैं कि परिवार की खुशियों को किसी की नजर लग गयी। पिछले महीने जून में ही इस परिवार में कितनी रौनक थी। शादी की शहनाई गूंज रही थी। हंसता-खेलता परिवार शादी की खुशियों से सराबोर था।
वृद्ध महिला की मौत के बाद आनन-फानन में परिवार के सभी सदस्यों की पूर्ण जांच कराई गई। महिला के चार बेटों समेत परिवार के 10 सदस्य पॉजिटिव पाए गए। एक-एक करके उनकी तबियत बिगड़ती गई। उन्हें इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया।
10 और 11 जुलाई को महिला के दो बेटों की धनबाद में और 12 जुलाई को तीसरे की कोरोनावायरस से मौत ( Death from coronavirus ) रांची रिम्स में मौत हो गई। तीनों की 4 दिन बाद 16 जुलाई को चौथे बेटे ने जमशेदपुर में अस्पताल में दम तोड़ दिया। मुहल्ले वालों ने इस दुःखी परिवार के ऊपर सांत्वना जताते हुए सरकार से इस परिवार को मदद करने की गुहार लगाई है।
छठे बेटे की हालत नाजुक बतायी जा रही है। वहीं परिवार के कुछ अन्य सदस्य की तबियत भी खराब होने की खबर है।
ऐसे में कोरोनावायरस को हलके में लेने वाले लोगों को यह बात समझ आ जानी चाहिए कि यह बहुत खतरनाक है। इसकी चपेट में आ जाने पर पूरे के पूरे परिवार भी तबाह हो सकते हैं। जो लोग लॉकडाउन में ढ़ील दिए जाने से लापरवाह हो गए हैं उन्हें इस दिल दहला देने वाली घटना से सबक सीखना चाहिए।
Follow @JansamacharNews