नई दिल्ली, 20 जून (जनसमा)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को सवेरे साढ़े 6 बजे लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। यह समारोह 80 मिनट का होगा और इसमें 60 हजार से अधिक लोग भाग लेंगे।
कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं और सुरक्षा की निगरानी कई जगह ड्रोन कैमरे करेंगे।
लखनऊ में तीसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। प्रधानमंत्री के अलावा इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के अलावा सेना, अर्द्धसैनिक बल, राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, अन्य सरकारी कर्मचारी, विद्याथी, स्वयंसेवी संगठन और योग में रुचि रखने वाले सैकड़ों लोग शामिल होंगे।
अधिकृत सूत्रों ने बताया कि पूरे मैदान में एलईडी टीवीसेट भी लगाए गए हैं जिससे लखनऊ के 11 पार्कों में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा।
प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। पीएसी की 25 कंपनियां तैनात की गई हैं और 400 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
Follow @JansamacharNews