Sky way MoU

आगामी तीन साल में धर्मशाला में शुरू होगी स्काई वे परिवहन सेवा

नई दिल्ली, 9 मई (जनसमा)। आगामी तीन साल में धर्मशाला में शुरू होगी स्काई वे परिवहन सेवा । इस संबंध में हिमाचल प्रदेश सरकार  ने मंगलवार को यहां बेलारूस की परिवहन और ढांचागत विकास कम्पनी स्काई-वे टैक्नोलॉजी कारपोरेशन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। हिमाचल प्रदेश के शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने बताया कि एक किलोमीटर स्काई वे विकसित करने में 38 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इससे न केवल स्थानीय लोगों बल्कि धर्मशाला आने वाले सैलानियों को भी लाभ मिलेगा। इसके माध्यम से यात्रियों के अलावा माल ढुलाई भी की जाएगी।

शर्मा ने मंगलवार को दिल्ली में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि इस परियोजना के पूरा होने से धर्मशाला हिमाचल का पहला प्रदेश होगा, जहां यात्रियों को सस्ती दर पर स्काई-वे परिवहन व्यवस्था उपलब्ध होगी।  धर्मशाला में 15 किलोमीटर क्षेत्र में यह परिवहन व्यवस्था दो चरणों में विकसित की जाएगी। पहले चरण में 8 किलोमीटर हवाई मार्ग का निर्माण किया जाएगा और इसके लिए अगले तीन माह में कार्य आरम्भ कर दिया जाएगा। दूसरे चरण में शेष कार्य पूरा किया जाना है।

शर्मा ने कहा कि स्काई-वे में खम्भों के बीच बिजली की तारों पर ट्रेन जैसी बोगी 50 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलेगी, जिसमें 6 यात्री एक साथ यात्रा कर सकेंगे। इसके लिए यात्री को 15 किलोमीटर का सफर तय करने पर 60 रुपये खर्च करने होंगे। एक दिन में 20 हजार यात्री इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

उन्होंने कहा कि धर्मशाला के 15 किलोमीटर के क्षेत्र में यह सुविधा प्रदान की जानी है। इसके लिए तीन माह में काम शुरू कर दिया जाएगा और तीन साल में यह कार्य पूरा होगा। यह व्यवस्था पूरी तरह दुर्घटना मुक्त है और भूकम्प का भी इस पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा।

कम्पनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि 9 मई को उनका विजय दिवस होता है, इसलिए आज के दिन ही समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। ट्रेन का निर्माण भारत में ही होगा।

समझौता हस्ताक्षर के समय शहरी एवं विकास मंत्री के अलावा धर्मशाला नगर निगम की महापौर श्रीमती रंजना व्यास, उप-महापौर सुरिन्द्र जग्गी, धर्मशाला के मण्डलायुक्त  ललित जैन तथा स्काई-वे के अध्यक्ष डॉ. अनातोली यूनीस्शिकी भी मौजूद थे।

.0.