श्रीनगर, 31 जुलाई (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती रविवार को यहां एक संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी) केंद्र पहुंचीं, जहां उन्हें भारत विरोधी नारों का सामना करना पड़ा।
श्रीनगर के एम.ए. रोड स्थित सरकारी महिला महाविद्यालय के बाहर इंतजार कर रहे अभिभावकों ने नारेबाजी की। उनके बच्चे अंदर थे और राज्य में एमबीबीएस पाठ्यक्रम में चयन के लिए परीक्षा दे रहे थे।
कुपवाड़ा, बारामुला और शोपियां जिलों से आए अभिभावक अपने बच्चों के परीक्षा केंद्र से बाहर आने का इंतजार कर रहे थे, और इसी दौरान उन्होंने महबूबा मुफ्ती के वाहनों का काफिला देखा।
सरकार ने विभिन्न जिला मुख्यालयों से परीक्षार्थियों को लाने के लिए परिवहन के विशेष बंदोबस्त किए थे। परीक्षा खत्म होने के बाद शाम को उम्मीदवारों को वापस उनके जिलों में पहुंचाया जाएगा।
कई सारे लोग हालांकि अपने बच्चों को परीक्षा दिलाने श्रीनगर अपने निजी वाहनों से आए हैं।
Follow @JansamacharNews