केंद्रीय मंत्री और अमेठी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी 1 लाख 67 हज़ार 196 वोटो से हार गई।
ईरानी को कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार किशोरीलाल ने हराया। किशोरी लाल को 5 लाख 39 हज़ार 228 वोट मिले जबकि ईरानी को 3 लाख 72 हज़ार 032 वोट ही मिल सके। इस सीट पर कुल 13 उम्मीदवार मैदान में थे।
अमेठी सीट पर 9383 मतदाताओं ने नोटा को वोट दिया।
हार के बाद स्मृति ईरानी ने कहा, “…मैं भाजपा पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों का आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने पूरी लगन और निष्ठा के साथ इस क्षेत्र और पार्टी की सेवा में काम किया है…
उन्होंने कहा “आज मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आभारी हूं कि उनकी सरकारों ने 30 साल के लंबित कामों को सिर्फ 5 साल में पूरा किया है। मैं जीतने वालों को बधाई देती हूं। मैं अमेठी के लोगों की सेवा में लगी रहूंगी…”
Irani Image: courtesy X
Follow @JansamacharNews