सियाचिन, 18 अगस्त | केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने रक्षाबंधन के मौके पर गुरुवार को सियाचिन में भारतीय सेना के कई जवानों को राखी बांधी। जवानों को राखी बांधने के लिए वह सियाचिन के बेस कैंप पहुंची, जो दुनिया में सबसे ऊंचा युद्ध का मैदान है और ऐसा करने वाली वह प्रथम भारतीय महिला मंत्री बन गईं।
ईरानी ने सैनिकों को मिठाइयां बांटते हुए कहा, “देश को इन बहादुर जवानों का आभार जताने की जरूरत है, जो अपने घर-परिवार से दूर ऐसी जगह पर तैनात होकर राष्ट्र की सेवा कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “अपने सैनिकों के साथ रक्षा बंधन मनाकर मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। उनकी कलाई पर रखी बांधकर उनकी बेहतरी के लिए प्रार्थना करने पर मुझे गर्व है।”
सियाचिन में न्यूनतम तापमान 50 डिग्री माइनस में चला जाता है। भारत व पाकिस्तान, दोनों ही सन 1984 से यहां सेना की तैनाती को बरकरार रखे हुए हैं। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews