नई दिल्ली, 12 नवंबर | केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को कहा कि विमुद्रीकरण की घोषणा के बाद से अब तक पूरे देश में बैंकों में दो लाख करोड़ रुपये जाम हुए हैं। जेटली ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक में ही शनिवार की दोपहर तक 47,868 करोड़ रुपये जमा हुए।”
उन्होंने बताया कि पूरे देश में सभी बैंकों में जमा हुई धनराशि का 20 फीसदी अकेले स्टेट बैंक में जमा हुआ है।
जेटली ने कहा कि विपक्षी पार्टियों के आरोप के विपरीत विमुद्रीकरण की घोषणा से पहले सितंबर के सिवाय किसी महीने में बैंकों में धनराशि जमा करने में अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज नहीं की गई है।
उन्होंने कहा, “सितंबर में भी इसमें वृद्धि इसलिए हुई, क्योंकि सातवें वेतन आयोग के लिए धनराशि का वितरण किया गया था।”
जेटली ने कहा कि इसलिए इन दावों में बिल्कुल दम नहीं है कि विमुद्रीकरण की जानकारी लीक की गई थी।
वित्त मंत्री ने कहा कि देशभर के एटीएम मशीनों में नए नोट पहुंचने में दो से तीन सप्ताह का समय लगेगा, क्योंकि यह एक धीमी प्रक्रिया है।
–आईएएनएस
Follow @JansamacharNews