हरियाणा के पांच नगर निगमों व दो नगरपालिकाओं में होने वाले चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जाएगी।
नगर निकाय की इन संस्थाओं में 16 दिसबंर 2018 को चुनाव होंगे।
प्रदेश के इतिहास में पहली बार नगर निगमों के मेयर का सीधा चुनाव होगा, इससे पहले चुने गए पार्षदों द्वारा ही मेयर का चुनाव किया जाता था।
हरियाणा के राज्य चुनाव आयुक्त डॉ. दलीप सिंह ने चंडीगढ़ में बताया कि अगर किसी व्यक्ति ने फेक न्यूज या सदभाव को बिगाडऩे वाली कोई खबर डाली तो उसके खिलाफ हरियाणा के राज्य चुनाव आयोग द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने सोशल मीडिया का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं से केवल पुष्टï व कानून सम्मत जानकारी ही सांझा करने की अपील की है।
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य चुनाव आयोग शांतिपूर्वक ,पारदर्शी एवं आचार संहिता के अनुसार चुनाव करवाने के लिए प्रतिबद्घ है, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस व प्रशासन से पूरा सहयोग लिया जाएगा।
उन्होंने कर्मचारियों के तबादले से संबंधित पूछे गए सवाल के जवाब में बताया कि चुनाव आचार संहिता के पालन में चुनाव कार्य से जुड़े किसी भी कर्मचारी या अधिकारी का चुनावी प्रक्रिया पूरी होने तक स्थानांतरण नहीं किया जाएगा।
Follow @JansamacharNews