राजस्थान में राजसमन्द जिले की गिलूण्ड ग्राम पंचायत के मालीखेड़ा गांव में 8 लाख रुपए की लागत से सौर ऊर्जा चलित पनघट योजना की शनिवार 10 मार्च, 2018 को शुरूआत कीगई। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने इस पनघट योजना को ग्रामीणों के लिए वरदान बताया।
