नई दिल्ली, 27 फरवरी। आम आदमी पार्टी (आप) ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की चार लोकसभा (लोकसभा चुनाव 2024) सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है।
इसके मुताबिक, AAP ने नई दिल्ली से सोमनाथ भारती, दक्षिणी दिल्ली से सही राम पहलवान, पूर्वी दिल्ली से कुलदीप कुमार और पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा को मौका दिया है।
आम आदमी पार्टी के नेता अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि East Delhi General Seat है। यहाँ से हमने SC समाज के KuldeepKumar को टिकट दिया है।
उन्होंने कहा कि कोई भी पार्टी General Seat से SC समाज को टिकट नहीं देती कुलदीप कुमार एक सफ़ाई कर्मचारी के बेटे हैं, बेहद ग़रीब परिवार से आते हैं। आप सभी का आशीर्वाद चाहिए।
आम आदमी पार्टी इस बार I.N.D.I.A. गठबंधन का हिस्सा है और राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ेगी।
गठबंधन में सीटों का जो बंटवारा किया है, उसमें आम आदमी पार्टी चार सीटों पर और कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
आप नेता ने जानकारी दी कि आप के पूर्व राज्यसभा सांसद और हरियाणा के पूर्व अध्यक्ष सुशील गुप्ता हरियाणा के कुरूक्षेत्र संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।
आम आदमी पार्टी नेता गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, पंजाब और असम में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A हैं। पार्टी का हिस्सा बनकर लड़ूंगा. जैसे हमने गुजरात के भरूच और भावनगर से उम्मीदवार उतारे, वैसे ही हमने दिल्ली से भी उम्मीदवार उतारे।
Follow @JansamacharNews