लद्दाख के सामाजिक कार्यकर्ता, पर्यावरण और शिक्षाविद सोनम वांगचुक ने अपनी X पोस्ट में पूछा है क्या इस देश में चुनावी घोषणापत्रों का कोई मतलब है!!!? क्या हुआ तेरा वादा!?
मेरे खूबसूरत छोटे से गांव उलेटोकपो (Uleytokpo) को देख रहा हूं…
और हमारे खानाबदोश पश्मीना चरवाहों के लिए बहुत दुख हो रहा है, जो उतने भाग्यशाली नहीं हैं और औद्योगिक संयंत्रों और चीनी घुसपैठ के कारण अपनी जमीन खो रहे हैं।
घाव पर नमक छिड़कना
उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह @AmitShahको हेशटैग करते हुए कहा है क़ि अमित शाहजी ने हाल ही में कहा कि एक इंच भी जमीन नहीं गई है। इससे पहले गृह मंत्रालय की लद्दाखी (Ladakhi) नेताओं के साथ हुई आखिरी बैठक में उन्होंने कहा था, ”अगर प्रधानमंत्री मुझसे कहेंगे तो भी मैं आपको #छठी अनुसूची https://twitter.com/6thschedule या #स्टेटहुडफॉरलद्दाख नहीं दूंगा. https://twitter.com/hashtag/statehoodforladakh?src=hashtag_click ‘
क्या इस देश में चुनावी घोषणापत्रों का कोई मतलब है!!!?
क्या हुआ तेरा वादा?
#SaveLadakh #SaveHimalayas #SaveGlaciers
Follow @JansamacharNews