भारतीय सेना के सेवानिवृत्त अधिकारी मेजर जनरल गगन दीप बख्शी (GD Bakshi) ने कहा है कि लद्दाख के मामले में शिक्षाविद और सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक (Sonam Wangchuk) की मांग को तवज्जो देना चाहिए। उनको न्यूज़ से ही गायब (Blackout)कर दें यह तो कोई बात नहीं हुई।
बख्शी ऐसे पूर्व सैन्य अधिकारी हैं, जो सामान्यतः सरकार के हर फैसले का समर्थन करते रहे हैं किन्तु अब इस मामले पर सरकार से सवाल पूछ रहे हैं।
माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर उनका एक वीडियो देखा जारहा है जो जानेमाने शिक्षाविद सोनम वांगचुक के नेतृत्व में लद्दाख में होरहे आंदोलन से सम्बंधित है।
इस वीडियो में पूर्व मेजर जनरल ने कहा है कि लद्दाख एक अति संवेदनशील क्षेत्र है और चीन का खतरा मंडरा रहा है। लद्दाख में यदि इतनी अनहेप्पीनेस है और लोग उपवास पर उतर आये हैं तो सोनम वांगचुक की मांग पर गौर किया जाना चाहिए। वांगचुक भारत के सम्मानित नागरिक हैं।
This is GD Bakshi, who once supported every decision of the government and abused the opposition, is now questioning the government.
The problem of Ladakh is such a serious problem that the Gov doesn't have even the slightest idea about it and is busy in elections.#Ladakh… pic.twitter.com/iSQBlwJvoU
— Harsh Tiwari (@harsht2024) April 6, 2024
Follow @JansamacharNews