मुंबई, 24 मई (जनसमा)। ‘आपत्तिजनक भाषा’ को लेकर गायक अभिजीत भट्टाचार्य का ट्विटर अकाउंट मंगलवार को निलंबित कर दिया गया और अब उनके समर्थन में उतरे गायक सोनू निगम ने भी अपना ट्विटर अकांउट डिलीट करने का एलान कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिजीत ने ट्विटर पर कुछ महिला खाताधारकों, खासकर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की छात्र-कार्यकर्ता शेहला राशिद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद ट्विटर ने कार्रवाई की। शेहला ने जब भाजपा नेताओं से जुड़े सेक्स स्कैंडल्स के बारे में बात की तो ट्विटर पर अभिजीत तथा कई अन्य ने उनके खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया और उन्हें ट्रोल किया। अभिजीत ने ट्वीट्स के जरिये शेहला के चरित्र पर भी सवाल उठाए थे।
अजान के दौरान लाउडस्पीकरों पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर सुर्खियों में रह चुके सोनू निगम ने लिखा, “मेरा कोई धर्म नहीं है। मैं अपने धर्म का पालन करता हूं, हर स्थान से सर्वश्रेष्ठ चुनता हूं। जो इसे समझते हैं, वे जानते हैं, जो नहीं समझते, उनके लिए सहानुभूति।”
सोनू निगम ने अभिजीत के समर्थन के लिए नया तरीका अपनाया है। सोनू ने 24 ट्वीट्स की एक सीरीज कर इस मुद्दे पर अभिजीत का साथ दिया और इसे एकतरफा हरकत कहते हुए अभिजीत के समर्थन में अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट करने का एलान कर दिया है। उन्होंने ‘समझदार व विवेकशील अन्य देशभक्तों’ से भी ऐसा करने की अपील की है।
सोनू निगम ने ट्वीट कर बताया, “मैं इस एकतरफा कार्रवाई के विरोध में ट्विटर छोड़ रहा हूं। अभिजीत दा की भाषा से कोई असहमत हो सकता है, लेकिन क्या शेहला का यह आरोप समर्थकों को भड़काने के लिए पर्याप्त नहीं है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सेक्स रैकेट है?”
उन्होंने कहा, “अगर उनका (अभिजीत) एकांउट बंद किया गया तो उसका (शेहला) क्यों नहीं? और, ऐसे अन्य लोगों का क्यों नहीं, जो हर वक्त गाली-गलौच की भाषा इस्तेमाल करते हैं?”
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews