Tweet

स्पेन : आतंकवादी हमले में भारतीय हताहत नहीं

नई दिल्ली, 18 अगस्त (जनसमा)।  विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जानकारी दी है कि  स्पेन  में  बार्सिलोना  और कैम्ब्रिल्स में हुए आतंकवादी हमले में किसी भी भारतीय के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है।

विदेश मंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि वह स्पेन में भारतीय दूतावास के साथ लगातार संपर्क में है। दूतावास ने भारतीयों को आपातकालीन संपर्क नंबर 34.608769335 जारी किया है। इस नम्बर पर संपर्क कर कोई भी जानकारी मांगी जासकती है।

गुरूवार को स्पेन में हुए हमले में 13 लोगों के मारे जाने का समाचार है। इस आतंकवादी हमले में सौ से ज्यादा लोग घायल होगए हैं। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने हमलों की जिम्मेदारी ली है। स्पेन के प्रधानमंत्री मारियानो राजोय ने तीन दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया।

स्पेन में आतंकवादी हमला बार्सिलोना के लास रैम्ब्लास पर्यटन क्षेत्र में किया गया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ’आतंकवादी हमले’ की निंदा की और कहा कि  अमेरिका कोई भी मदद करने के लिए तैयार है।