जयपुर में शुक्रवार 4 मई, 2018 से शुरू हुए राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला में नाथद्वारा की विशेष ठण्डाई आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। मेले में साबुत एवं पीसे हुए मसालों के साथ-साथ ठण्डक देने के लिये शरबत एवं ठण्डाई की विशेष उत्पाद उपलब्ध कराये गये हैं। उदयपुर भण्डार एवं राजसमन्द भण्डार द्वारा खस, पान, गुलाब आदि शरबत की विस्तृत रेंज शहरवासियों के लिये लाई गई है।
Follow @JansamacharNews