करवा चौथ को तडके दिल्ली में 8 अक्टूबर, 2017 को चांद का एक शानदार नजारा। इस दिन देश के अनेक भागों में शादीशुदा महिलाएं अपने सुहाग की मंगल कामना के लिए निराहार व्रत रखती हैं और पानी भी नहीं पीती है। रात्रि को चंद्र दर्शन के साथ ही वे परंपरगत तरीके से व्रत खोलती हैं। (फोटो : बी भट्ट)
Follow @JansamacharNews