Stage set for Modi 3.0, will take oath as Prime Minister at 7:15 pm

मोदी 3.0 के लिए मंच तैयार, शाम 7:15 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे

नई दिल्ली, 09 जून। नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए शाम 7:15 बजे भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह के लिए मंच तैयार है।

नए केंद्रीय मंत्रिपरिषद को भी राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी।

गौर करने की बात है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा सीट वाली पार्टी बीजेपी बहुमत से भी दूर है, हालांकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए), गठबंधन की नई सरकार बनाने के लिए तैयार है। इस गठबंधन में एक भी मुस्लिम, ईसाई या सिख सांसद नहीं है। एकमात्र बौद्ध सांसद किरण रिजुजू हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि एनडीए गठबंधन में 33.2 प्रतिशत सांसद ऊंची जाति से आते हैं , जबकि 15.7 प्रतिशत सांसद अन्य जातियों के हैं। 26.2 प्रतिशत अन्य पिछड़ी जातियों से हैं लेकिन कोई भी सांसद मुस्लिम, ईसाई या सिख समुदाय से नहीं है।

श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे समारोह में शामिल होने जारहे हैं।