हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) के मद्देनजर राजनीतिक विज्ञापन के प्रमाणीकरण (Political Advertisement Certification) के लिए राज्य स्तरीय कमेटी (State level Committee ) का गठन किया गया है।
चण्डीगढ़ (Chandigarh) में 16 सितंबर को इस संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (Chief Electoral Officer) के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस कमेटी के चेयरमैन अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी दुष्मंता कुमार बेहरा होंगे।
इस के अलावा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के विशेष सचिव व एचएसएमआईटीसी के प्रबंध निदेशक राजनारायण कौशिक, चण्डीगढ पीआईबी के निदेशक (एम एंड सी) पवित्र सिंह और एनआईसी के वरिष्ठ तकनीकी निदेशक (वैज्ञानिक एफ) गणेश दत्त को सदस्य मनोनित किया गया है।
उन्होंने बताया कि सभी राजनीतिक दलों जिनका मुख्यालय राज्य में हैं तथा राज्य में पंजीकृत सभी संस्थाएं या समूहों या एसोसिएशन के टेलीविजन चैैनल, केबल नेटवर्क इत्यादि पर विज्ञापन के प्रमाणीकरण के लिए आए हुए आवेदनों पर यह कमेटी विचार करेंगी।
Follow @JansamacharNews