रांची, 17 दिसंबर (जस)। झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि ग्राम उद्योग आधारित अर्थव्यवस्था के द्वारा अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाया जा सकता है और गांधी जी की इसी सोच के साथ हमें गांवों का विकास करना है। उन्होंने कहा कि जब गांवों का विकास होगा तभी राज्य का विकास होगा। दास शनिवार को रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित खादी एवं सरस महोत्सव 2017 के उद्धाटन के पश्चात लोगों का संबोधित कर रहे थे।
दास ने कहा कि आने वाला बजट बेरोजगारी मिटाने वाला और गरीबी दूर करने वाला होगा। उन्होंने कहा कि सरकार सभी को नौकरी नहीं दे सकती, लेकिन राज्य के युवाओं को हुनरमंद जरूर बना सकती है और खादी बोर्ड के माध्यम से इस दिशा में कार्य किया जा रहा है। सरकार कौशल विकास के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षित करेगी। अगले बजट में गरीबी दूर करने के लिए लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने से संबंधित योजनाएं लायी जायेंगी। महिलाओं का कौशल विकास किया जायेगा। हर प्रखंड में डेयरी फार्म खोला जायेगा। महिलाओं को गाय दी जायेंगी। दास ने कहा कि गरीबी के कारण हम अपने धर्म और संस्कृति को नहीं छोड़ सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने कैशलेस अभियान में लोगों को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने पर बधाई देते हुए कहा कि कालाधन, भ्रष्टाचार, कुशासन से मुक्ति की मुहिम में सभी को साथ चलना होगा। जो लोग मोबाइल, कार्ड के माध्यम से लेन-देन में दक्ष हैं, वे पांच लोगों को शिक्षित करें।
कार्यक्रम में बच्चों ने खादी से बने वस्त्रों का फैशन शो के माध्यम से प्रदर्शन किया।
Follow @JansamacharNews