केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कोविड (Covid-19) के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सभी राज्यों से सतर्क रहने, निगरानी बढ़ाने और दवाओं, ऑक्सीजन सिलेंडर और कॉन्संट्रेटर्स, वेंटिलेटर और टीकों का पर्याप्त भंडार सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।
डॉ. मनसुख मांडविया ने आज देश में कोविड स्थिति की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान हाल ही में देश के कुछ भागों में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोविड की निगरानी, रोकथाम और प्रबंधन के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली की तैयारियों की समीक्षा की गई।
विश्व के कुछ देशों चीन, ब्राजील, जर्मनी और अमरीका में कोविड मामलों की बढ़ती संख्या से उत्पन्न चुनौती को देखते हुए डॉ. मांडविया ने कोविड के नए और उभरते वैरिएंट से निपटने के लिए तैयार रहने और सतर्क रहने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आगामी आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए इस पर सतर्कता जरूरी है।
उन्होंने कहा कि कोविड अभी समाप्त नहीं हुआ है। उन्होंने राज्यों से अनुरोध किया कि वे स्थिति से निपटने के लिए उचित सार्वजनिक स्वास्थ्य योजना बनाने के लिए कोविड के मामलों और लक्षणों पर कड़ी निगरानी रखें।
मांडविया ने उभरती स्थिति से निपटने के लिए “समग्र सरकार” दृष्टिकोण की भावना से केंद्र और राज्यों के बीच सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया।
उन्होंने देश में फैल रहे नए वेरिएंट का समय पर पता लगाने के लिए भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) नेटवर्क के माध्यम से वेरिएंट की निगरानी करने के लिए पोजीटिव मामलों के नमूनों के लिए निगरानी प्रणाली को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि इससे समय पर उचित सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय करने में सुविधा होगी। राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से अनुरोध किया गया है कि वे परीक्षण में तेजी लाएं और बड़ी संख्या में कोविड पोजिटिव मामलों और निमोनिया जैसी बीमारी के नमूनों को दैनिक आधार पर INSACOG जीनोम अनुक्रमण प्रयोगशालाओं (IGSLs) में भेजें, ताकि नए वेरिएंट का पता जा सके।
उन्होंने राज्यों से आग्रह किया कि वे श्वसन स्वच्छता पर जागरूकता फैलाएं और सही जानकारी का प्रचार-प्रसार करें। राज्य यह भी सुनिश्चित करें कि कोविड के संबंध में फर्जी खबरें न फैलाई जाएं तथा किसी भी तरह की घबराहट और अफरा-तफरी का माहौल न बने। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों से आग्रह किया कि वे कोविड संबंधी मामलों की समय पर निगरानी और त्वरित सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय सुनिश्चित करने के लिए परीक्षणों और पॉजीटिव मामलों के बारे में वास्तविक समय (रियल टाइम) में कोविड पोर्टल पर जानकारी साझा करें। उन्होंने राज्यों को आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार इस संबंध में हरसंभव सहायता उपलब्ध कराएगी।
Follow @JansamacharNews