मौसम विभाग ने बुधवार शाम जारी मौसम चेतावनी बुलेटिन में कहा है कि आगामी 24 घंटों में पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवा चलने और कड़ाके की बिजली ( Stormy wind, hail , lightning) के साथ ओला गिरने की संभावना है।
दूसरी ओर राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के कई इलाकों में बारिश, आंधी और बिजली गिरने के कारण मंगलवार को लगभग 50 लोगों की मौत हो गई है।
मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में हुए अचानक बदलाव से आगामी 24 घंटों में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, असम और मेघालय, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम और त्रिपुरा में कुछ स्थानों पर बारिश के साथ ओला व बिजली गिरने Stormy wind, hail , lightning की संभावना है।
मौसम विभाग ने चेतावनी Weather Warning देते हुए कहा है कि आगामी 24 घंटों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की गति से चलने वाली आंधी के साथ कुछ राज्यों में अलग-थलग स्थानों पर ओला व बिजली गिरने Stormy wind, hail , lightning की संभावना बताई है।
ये राज्य हैं: हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ,
ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, मराठवाड़ा, तेलंगाना, रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल।
मौसम विभाग चेतावनी देते हुए कहा है कि तमिलनाडु के भीतरी इलाकों में अलग अलग स्थानों पर भारी वर्षा की भी संभावना है।
Follow @JansamacharNews