सेंट पीटर्सबर्ग, 2 जून (जनसमा)| सेंट पीटर्सबर्ग में भारत और रूस ने 18वें वार्षिक शिखर सम्मेलन के बाद आपसी सहयोग के बारे में गुरूवार को घोषणा पत्र जारी किया जिसमें कहा गया है कि भारत-रूस संबंध विश्व की दो महाशक्तियों के बीच आपसी विश्वास और भरोसे का संबंध है
इससे पहले सेंट पीटर्सबर्ग में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पूर्व लिखित प्रेस वक्तव्य जारी किया जिसमें कहा गया कि इस वर्ष भारत तथा रूस अपने राजनयिक संबंधों की 70 वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। संस्कृति से सुरक्षा तक; हमारे संबंधों की भाषा समान है। पिछले 7 दशकों के क्षेत्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय उथल-पुथल में यदि एक स्थिर सच्चाई रही है तो वह है भारत तथा रूस के बीच के सशक्त संबंध। हमारे संबंधों का मूलभूत आधार आपसी स्नेह, आपसी आदर ओर एक दूसरे में अटूट तथा मजबूत विश्वास है।
नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हमारे संबंधों के विकास पर मैंने और राष्ट्रपति पुतिन ने आज विस्तार से बातचीत की है। संबंधों की वर्तमान गति को और तेज करना तथा इसके उज्जवल भविष्य के लिए एक कार्य योजना बनाने पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए। इसके मद्देनजर हमने आज सेंट पीटर्सबर्ग एक ऐलान स्वीकार किया है। इससे दोनों देशों के बीच आर्थिक तथा राजनैतिक सुदृढ़ता का विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा।
Follow @JansamacharNews