Firing

जामिया मिलिया के पास हुई फायरिंग में छात्र गोली लगने से घायल

जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (Jamia Millia Islamia University) के पास गुरूवार को दिन में 1बजकर 40 मिनिट के आसपास हुई एक फायरिंग (fired) में शादाब फारुख  गोली लगने से घायल injured हो गया ।

बताया जाता है कि छात्र के हाथ में गोली( bullet ) लगी है। वह खतरे से बाहर है। घायल छात्र मास कम्युनिकेशन में पढ़ाई कर रहा है।

यह घटना और होली फैमिली और जामिया मिलिया  (Jamia Millia )के बीच की सड़क पर हुई थी ।

गोली चलाने वाले शख्स की पहचान कर ली गई है ।

TV photo near Jamia

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा है कि जामिया मिलिया फायरिंग (Jamia Millia Firing) मामला क्राइम ब्रांच के पास है और वे मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं।

गृहमंत्री अमित शाह ने  कहा कि केंद्र सरकार जामिया मिलिया फायरिंग (Jamia Millia Firing) की इस तरह की किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं करेगी और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

जामिया मिलिया फायरिंग (Jamia Millia Firing) के बाद जामिया के पास बड़ी संख्या में दोपहर 2 :00 बजे से छात्र एकत्रित है। छात्र जुलूस बनाकर राजघाट जाना चाहते हैं। पुलिस ने इसकी परमिशन नहीं दी है ।

जामिया मिलिया फायरिंग (Jamia Millia Firing) के बाद  शाम को लगभग 7: 00 बजे के आसपास 3-4 छात्रों को हिरासत में लिया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा है जामिया मिलिया फायरिंग (Jamia Millia Firing) के बाद  गोली चलाने वाले शख्स को  घटनास्थल से हिरासत में ले लिया गया है।

पुलिस के अधिकारियों ने एम्स के ट्रॉमा सेंटर जाकर घायल छात्र शादाब फारुख से मुलाकात की ।  पुलिस अधिकारियों ने  उसे खतरे से बाहर बताया है ।

नागरिकता संशोधन कानून (CAA)  और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC)  के विरोध में जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से राजघाट तक मार्च के दौरान अचानक एक बाहरी युवक ने फायरिंग शुरू कर दी।  वह खुली सड़क पर अपनी पिस्टल लहराता रहा।

घायल छात्र शादाब को बैरिकेड्स पर चढ़कर होली फैमिली हॉस्पिटल ले जाया गया और वहाँ से उसे एम्स भेज दिया गया ।

जामिया मिलिया फायरिंग (Jamia Millia Firing)  करने वाला युवक नोएडा के जेवर का रहने वाला बताया जाता है।

दक्षिण दिल्ली के डीसीपी चिन्मय बिसवाल का कहना है कि युवक सड़क पर पिस्तौल लहरा रहा था, युवक से पूछताछ कर रही है।