Students fall ill due to scorching sun and heat wave in Bihar

बिहार में चिलचिलाती धूप और हीट वेव के कारण छात्र छात्राएं बीमार

पटना, 29 मई। बिहार में चिलचिलाती धूप और हीट वेव के बावजूद सरकारी स्कूल खुले हुए हैं और छात्र छात्राएं बीमार होरहे हैं। गर्मी के कारण स्कूली बच्चे रह रहकर बेहोश हो रहे हैं तो टीचर भी गर्मी से त्रस्त हैं।

जानकारी के अनुसार बिहार के अलग-अलग जिलों के सरकारी स्कूलों में भीषण गर्मी के कारण अब तक करीब 60 छात्राएं बेहोश हो गयी हैं, जिनका इलाज जारी है।

अस्पताल में इलाज करवा रहे स्कूली छात्रों के कई वीडियो एक्स पर शेयर किये गए है। कई वीडियो क्लिप में छात्रों के चिंतित अभिभावक  उनकी देखभाल करते हुए दिखाई दे रहे हैं क्योंकि वे गर्मी के कारण बीमार पड़ गए हैं।

भीषण गर्मी के कारण बिहार के शेखपुरा ज़िले के सरकारी स्कूल के चार दर्जन बच्चे बेहोश होगए। सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है। यहाँ तापमान 45 डिग्री है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शेखपुरा में गर्मी के कारण कोई बच्चा क्लास में-कोई बाहर तो कोई रिक्शे में गिरा , 50 से ज्यादा छात्राएं बेहोश होगी हैं।

मुंगेर में भीषण गर्मी के कारण जिले के अलग-अलग स्कूलों में एक दर्जन से अधिक बच्चे बेहोश हो गए।

बिहार के अधिकांश शहरों में तापमान 45 डिग्री के पार चला गया है, वहीं औरंगाबाद जिले में तो पारा 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।

मौसम विभाग के अनुसार बक्सर, औरंगाबाद, गया, कैमूर और रोहतास जिलों में भीषण गर्मी पड़ने वाली है। इसके साथ ही सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद और नवादा में हाई अलर्ट है। मंगलवार को बक्सर में तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस, गया में 46.8, छपरा में 41, डेहरी में 47, शेखपुरा में 42.9, जमुई में 42.5, भोजपुर में 45.6, वैशाली में 43.9 और राजगीर में 44.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

पत्रकार मुकेश सिंह ने गर्मी से बीमार छात्र छात्राओं का एक वीडियो एक्स पर शेयर किया है, जिसमें हालत की गंभीरता का पता चल रहा है।

https://x.com/Mukesh_Journo/status/1795711179739799845