कैनबरा, 26 अगस्त | आस्ट्रेलियाई रक्षा विभाग ने फ्रांसीसी जहाज निर्माण कंपनी डीसीएनएस को आस्ट्रेलिया में बनने वाले 12 अत्याधुनिक नौसेना पनडुब्बियों से जुड़ी योजनाओं की पूरी सुरक्षा सुनिश्चत करने की चेतावनी दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इस हफ्ते की शुरुआत में भारतीय पनडुब्बियों से जुड़ी फाइल से संवेदनशील जानकारी लीक होने के खुलासे के बाद आस्ट्रेलिया के रक्षा उद्योग मंत्री क्रिस्टोफर पाइन ने कड़े शब्दों में एक बयान डीसीएनएस को भेजा है।
आस्ट्रलियाई अधिकारियों ने फ्रांसीसी जहाज निर्माता से कहा कि वे चाहते हैं कि 40 अरब अमेरिकी डॉलर की लागत वाली आस्ट्रेलिया की 12 नई पनडुब्बियों संबंधी जानकारी लीक होने के एवज में अमेरिकी स्तर की सुरक्षा दी जाए।
करीब 22,000 से ज्यादा सूचना वाले पृष्ठों, जिसमें नक्शा विनिर्देश, हथियार और सुरक्षा विवरण शामिल थे, ऑनलाइन लीक हो गए थे। इसलिए कंपनी को सुझाव में सचेत किया गया है कि उसकी वेबसाइट हैक की जा सकती है।
डीसीएनएस ने जर्मनी और जापान को पछाड़कर अप्रैल में कई अरब डॉलर का अनुबंध हासिल किया था। इसलिए लीक के बहुत सारे विषयों पर विचार होना चाहिए। लेकिन यह आस्ट्रेलियाई ‘शार्टफिन बाराकुडा’ मॉडल को प्रभावित नहीं करता।
पाइन ने लीक पर पहले कहा था, “आस्ट्रेलियाई सरकार के भविष्य के पनडुब्बी कार्यक्रम पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है।” लेकिन उन्होंने शुक्रवार को सुरक्षा पर आस्ट्रेलिया की चिंता से अवगत कराया।
इस सप्ताह की शुरुआत में जारी एक बयान में डीसीएनएस ने कहा, “रक्षा सुरक्षा के फ्रांसीसी राष्ट्रीय अधिकारी इसकी औपचारिक जांच कर लीक दस्तावेजों की प्रकृति का निर्धारण करेंगे।”
इस बयान में कहा गया है, “भारत से जुड़े मामले का आस्ट्रेलियाई पनडुब्बी कार्यक्रम पर कोई असर नहीं है, क्योंकि इसे आस्ट्रेलियाई सरकार के संवेदनशील डाटा के सुरक्षा व्यवस्था के तहत संचालित किया जा रहा है।”
–आईएएनएस
Follow @JansamacharNews