Rustam

कॉम्बैट वायु वाहन रूस्तम-2 ड्रोन का सफल परीक्षण

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने रविवार को कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले के चालाकेरे में घरेलू तकनीक से निर्मित मानव रहित कॉम्बैट वायु वाहन रूस्तम-2 ड्रोन का सफल परीक्षण किया।

यह उड़ान महत्वपूर्ण मानी जाएगी क्योंकि यह उच्च शक्ति इंजन के साथ पहली उड़ान थी।

वायु वाहन रूस्तम.2 ड्रोन के सभी पैरामीटर सामान्य थे।

रक्षा विभाग, रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग और डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ एस क्रिस्टोफर, एयरोनॉटिकल सिस्टम के महानिदेशक डॉ सीपी रामानारायणन और वरिष्ठ वैज्ञानिकों ने उड़ान देखी और रूस्तम की टीम को बधाई दी।