सुनील अरोड़ा 2 दिसम्‍बर को मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त का पद संभालेंगे

राष्‍ट्रपति ने 27 नवंबर को भारत चुनाव आयोग में सबसे वरिष्‍ठ निर्वाचन आयुक्‍त सुनील अरोड़ा को मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त के रूप में नियुक्‍त किया है।

ओ पी रावत

ओम प्रकाश रावत

सुनील अरोड़ा 2 दिसम्‍बर 2018 को मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त के पद का कार्यभार संभालेंगे।

मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त ओम प्रकाश रावत 1 दिसम्‍बर 2018 को  पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

सुनील अरोड़ा ने 1 सितंबर 2017 को भारत के निर्वाचन आयुक्त के रूप में पदभार संभाला था।

वह राजस्थान कैडर से सेवानिवृत्त 1980 बैच के आईएएस हैं।

अरोड़ा को भारत सरकार और राज्य स्तर पर शासन तंत्र का 35 वर्षों से अधिक का अनुभव है।

सुनील अरोड़ा अप्रैल 2016 में सेवानिवृत्त हुए थे।

इसके बाद उन्हें प्रसार भारती का सलाहकार नियुक्त किया गया। इसके बाद भारतीय कॉर्पोरेट मामलों के संस्थान के महानिदेशक और सीईओ नियुक्त किए गए।

वह पंजाब विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में स्नातक और स्नातकोत्तर हैं।