हरियाणा सरकार द्वारा मेधावी विद्यार्थियो के लिए सुपर-100 कार्यक्रम शुरू किया गया है जिसके तहत पंजीकरण शुरू किया गया है।आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम रेवाड़ी में शुरू किया जाएगा।
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के एक प्रवक्ता ने चंडीगढ़ में 29 मई को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा एनईईटी,आईआईटी व जेईई की तैयारी के लिए राज्य के मेधावी विद्यार्थियों को जून माह के दूसरे सप्ताह से नि:शुल्क आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम रेवाड़ी में शुरू किया जाएगा।इसके लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा आयोजित बोर्ड की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लेने वाले विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि निदेशालय की ओर से राजय के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, मौलिक शिक्षा अधिकारियों व सरकारी स्कूलों के मुखियाओं को पत्र लिखा गया है जिसमें पात्र विद्यार्थियों से गूगल लिंक पर पंजीकरण करने के लिए प्रेरित करने को कहा गया है।
Follow @JansamacharNews