पिछले 20 वर्षों में बंगाल की खाड़ी के सबसे भयंकर तूफानों में से एक माना जाने वाला सुपर चक्रवाती तूफान ‘अम्फन’ (Super Cyclone Amphan) 20 मई, 2020 को देर शाम दीघा और हटिया द्वीपों (बंग्लादेश) से लेकर सुंदरबन को पार गया है और जमीन पर तबाही मचानी शुरू करदी है।
पश्चिम बंगाल के सुंदरबन के पास सुपर चक्रवाती तूफान ‘अम्फन’ की हवा की रफ्तार 155 से 165 किमी प्रति घंटे के साथ 185 किमी प्रति घंटे की रही।
इस भयंकर सुपर चक्रवाती तूफान ‘अम्फन’ (Super Cyclone Amphan) के लैंडफाल के बाद भयंकर भूस्खलन शुरू हो गया है।
मौसम विभाग के बारिश, हवा और समुद्र में ज्वार की लहरों के पूर्वानुमान बहुत सटीक साबित हुए हैं।
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के महानिदेशक एसएन प्रधान ने कहा कि पश्चिम बंगाल और ओडिशा राज्यों में 6.58 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुँचा दिया गया है।
Photo courtesy AIR : पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्धमान जिले में तबाही के दृश्य।
सुपर चक्रवाती तूफान ‘अम्फन (Super Cyclone Amphan) की लैंडफॉल प्रक्रिया लगभग चार घंटे तक जारी रहेगी। सुपर साइक्लोन और आगे बढ़ रहा है।
सुपर चक्रवाती तूफान ‘अम्फन’ (Super Cyclone Amphan) के कारण पारादीप में 87.1 एम.एम., भुवनेश्वर में 33.8 M.M. और बालासोर में 48.4 एम.एम. वर्षा रिकार्ड की गई है।
वहीं कोलकाता में 30.4 एम.एम. , दीघा में 56.4 एम.एम. और हल्दिया में 34.8 एम.एम. वर्षा रिकार्ड की गई है।
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव ने कहा “हाँ, यह एक अत्यंत भयंकर चक्रवाती तूफान है और इसने भूस्खलन शुरू कर दिया है। इसके प्रक्षेप पथ पर नज़र रखी जा रही है।”
Follow @JansamacharNews