Amphan

सुपर चक्रवाती तूफान अम्‍फन पश्चिम बंगाल को पार कर बांग्लादेश की ओर

Super Cycloneसुपर चक्रवाती तूफान ‘अम्‍फन’ (Super Cyclone Amphan) गुरूवार 0530  बजे बांग्लादेश (Bangladesh) में केन्द्रित था। अगले 3 घंटे के दौरान डीप डिप्रेशन में कमजोर हो जाने की संभावना है।

सुपर चक्रवाती तूफान ‘अम्‍फन’ (Super Cyclone Amphan) 21 मई, 2020 को सुबह पश्चिम बंगाल (West Bengal) तट को पार कर बांग्लादेश की ओर बढ़ गया।

190 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं ने कल तटीय ओडिशा और पश्चिम बंगाल में जमकर तबाही मचाई। दो दशकों में बंगाल की खाड़ी के ऊपर बनने वाला सबसे शक्तिशाली चक्रवात, ‘अम्‍फन’ ने कल शाम 4.30 बजे लैंडफॉल बनाया।

सुपर चक्रवाती तूफान ‘अम्‍फन’ (Super Cyclone Amphan) ने पश्चिम बंगाल में 12 लोगों की जान ली।

ट्वीट की गई इमेज

कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिले और उनके आस-पास के क्षेत्र की प्राकृतिक संपदा और निवासियों ने इस तूफान की मार का दंश झेला।

ओडिशा से अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। ओडिशा के पुरी, खुर्दा, जगतसिंहपुर, कटक, केंद्रपाड़ा, जैपुर, गंजम, गंजम, भद्रक और बालासोर जिलों  में तेज बारिश दर्ज की गई।