चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ (AMPHAN) ने आज बंगाल की खाड़ी में ‘सुपर चक्रवाती तूफान’ (Super cyclonic storm ) का अत्यंत उग्र रूप ले लिया है।
चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ (AMPHAN) से पश्चिम बंगाल में पूर्व मेदिनीपुर, दक्षिण एवं उत्तर 24 परगना, हावड़ा, हुगली और कोलकाता जिलों के सबसे अधिक प्रभावित होने की आशंका है।
चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ (AMPHAN) से पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में भारी क्षति होने का अंदेशा है।
यही नहीं, इस सुपर चक्रवाती तूफान’ (Super cyclonic storm ) से उत्तरी ओडिशा के तटीय जिलों जैसे कि जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक और बालासोर के भी प्रभावित होने की आशंका है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुपर चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए संबंधित राज्यों और केंद्रीय मंत्रालयों/एजेंसियों की तैयारियों की गहन समीक्षा की।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ-साथ भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारीगण और आईएमडी, एनडीएमए एवं एनडीआरएफ के अधिकारीगण भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
Follow @JansamacharNews