हिमाचल सरकार फिल्मों (Films) के माध्यम से हिमाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुन्दरता (Natural beauty) को उजागर करने के इच्छुक फिल्म निर्माताओं (filmmakers) को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
यह बात मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रसिद्ध फिल्म निर्माता (Film Producer) व अर्जुन पुरस्कार विजेता वर्षा बेदी (Varsha Bedi) तथा काॅटेंट फ्लो फिल्म्स (Content flow films) व वेब सीरीज प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मूराद अली खान से आज हुई मुलाकात के दौरान कही।
वर्षा बेदी ने मुख्यमंत्री को अपनी फिल्म (Film) खनौर (कड़वे चेस्टनट) का ‘प्रोमो’ भी दिखाया, जिसका प्रीमियर 3 से 12 अक्टूबर, 2019 को बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Film Festival) में होगा।
उन्होंने कहा कि इस फिल्म की शूटिंग (Film shooting) हिमाचल प्रदेश के बीड, बरोट और बडाग्रां क्षेत्रों में हुई है तथा यह यहां के लोगों की जीवन शैली पर आधारित है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि फिल्में (Films) लोगों को पर्यटन गंतव्य स्थानों की यात्रा करने के लिए प्रेरित करके इन पर्यटन स्थलों की छवि को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध हो सकती हैं।
उन्होंने कहा कि फिल्में (Films) पर्यटकों को यात्रा गंतव्य चयन में भी मदद करती हैं।
Follow @JansamacharNews