नई दिल्ली, 25 नवंबर| सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में पटाखों की बिक्री व उसके भंडारण करने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। न्यायालय ने केंद्र सरकार से कहा कि वह उन लोगों के लाइसेंस तत्काल निलंबित करे, जो पटाखों का भंडारण करते हैं।
प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति टी.एस.ठाकुर, न्यायमूर्ति ए.के.सिकरी तथा न्यायमूर्ति एस.ए.बोबडे की पीठ ने कहा कि अगले आदेश तक लाइसेंस जारी नहीं किए जाएंगे।
एक अन्य निर्देश में न्यायालय ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से कहा कि वह एक रिपोर्ट तैयार करे, जिसमें उन तत्वों की जानकारी दी जाए जिनका इस्तेमाल पटाखों के निर्माण में होता है, ताकि यह पता चले कि क्या वे लोगों के लिए हानिकारक हैं। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews