नई दिल्ली, 31 मार्च | सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को विवादित रामजन्मभूमि बाबरी मस्जिद स्थल पर अधिकार के मुकदमे पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के 2010 के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर जल्द सुनवाई से इनकार किया है। प्रधान न्यायाधीश जगदीश सिंह खेहर की अगुवाई वाली पीठ ने कहा कि अभी इस याचिका पर सुनवाई करने के लिए उसके पास समय नहीं है।
पीठ ने भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी को भी फटकार लगाई और कहा, “हमें मीडिया से पता चला है कि आप इस मामले में पक्ष नहीं हैं।”
स्वामी ने ही अदालत से मामले में जल्द सुनवाई किए जाने का आग्रह किया था। यह मामला अदालत के सामने कई वर्षो से लंबित पड़ा है। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews