Supreme Court

सर्वोच्च न्यायालय ने काटजू की याचिका खारिज की

नई दिल्ली, 15 दिसम्बर | सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार को न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मरक डेय काटजू की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने महात्मा गांधी और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के खिलाफ अपनी टिप्पणी की निंदा करने वाले संसदीय प्रस्ताव को चुनौती थी।

न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष और न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित की पीठ ने सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश की याचिका उन्हें सुने बगैर ही खारिज कर दी।

काटजू ने गांधी को ब्रिटिश एजेंट और बोस को जापानी एजेंट कहा था, जिसके लिए संसद ने उनकी निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया।

शीर्ष अदालत ने हालांकि न्यायमूर्ति काटजू की याचिका को तवज्जो न देने की केंद्र की अपील भी खारिज कर दी। केंद्र ने कहा था कि काटजू की याचिका में कोई दम नहीं है। –आईएएनएस