नई दिल्ली, 21 जून। सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर NEET-UG 2024 की काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।
सुप्रीम कोर्ट ने सभी याचिकाओं की सुनवाई के लिए 8 जुलाई की तारीख तय की। पेपर लीक होने के बाद NEET UG 2024 परीक्षा रद्द करने और परीक्षा दोबारा आयोजित करने की मांग करने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कोर्ट की अवकाश पीठ ने यह फैसला लिया।
यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द होने और पेपर लीक को लेकर राहुल गांधी ने कहा, नरेंद्र मोदी पेपर लीक नहीं रोक पाए। पेपर लीक करने वाले दोषियों को सजा मिलनी चाहिए.’
राहुल गांधी ने कहा है कि यह मामला व्यापमं का विस्तारित संस्करण है। शिक्षा पदों पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया है।
Follow @JansamacharNews