अयोध्या विवाद पर सर्वोच्च न्यायालय का परामर्श शानदार : महेश शर्मा

नई दिल्ली, 21 मार्च | अयोध्या विवाद के आपसी बातचीत के जरिए शांतिपूर्ण समाधान के सर्वोच्च न्यायालय के परामर्श का स्वागत करते हुए केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने मंगलवार को इसे शानदार बताया और कहा कि इससे अयोध्या में राम मंदिर बनाने का मार्ग प्रशस्त होगा। शर्मा ने यहां संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा, “यह बेहतरीन सलाह है। समस्या के समाधान के लिए इससे बेहतर परामर्श नहीं हो सकता था।”

मंत्री ने कहा कि पार्टी नेतृत्व तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निश्चित तौर पर विवाद पर चर्चा करेंगे।

उन्होंने कहा, “सर्वोच्च न्यायालय के इस परामर्श से राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा।”

उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण एक राजनीतिक मुद्दा नहीं, बल्कि देश में तथा विदेशों में रह रहे करोड़ों भारतीयों की आस्था का सवाल है।

मंत्री ने यह भी कहा कि आदित्यनाथ एक सक्रिय नेता हैं और उनके नेतृत्व में राज्य विकास करेगा।

उन्होंने कहा, “अब मुख्यमंत्री के तौर पर योगीजी के नेतृत्व में राज्य विकास के पथ पर अग्रसर होगा। वह सक्षम प्रशासक हैं और प्रदेश को विकास के पथ पर ले जाएंगे। उत्तर प्रदेश को विकसित राज्य बनाने में केंद्र उन्हें हरसंभव मदद देगा।”  –आईएएनएस

(फाइल फोटो)