श्रीनगर, 7 जून। आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर सबजार भट के अंतिम संस्कार के दौरान बनाए गए वीडियो में हथियार लहराते दिखे संगठन के एक आतंकी ने कश्मीर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। बुधवार को की गई घोषणा में बताया गया कि उसका नाम दानिश अहमद है और वह उत्तर कश्मीर के हंदवाड़ा में कुलगाम का रहने वाला है तथा देहरादून में बी.एससी. तृतीय वर्ष का छात्र है।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि कुछ दिन पहले सबजार भट के अंतिम संस्कार के दौरान सैनिकों वाली जैकेट पहने अहमद की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई, जिसमें उसके जैकेट में एक ग्रैनेड रखा भी दिख रहा था। उन्होंने कहा कि यह वीडियो स्वयंभू आतंकी कमांडर सबजार भट के अंतिम संस्कार के दौरान त्राल इलाके में स्थानीय मीडियाकर्मियों ने शूट किया था।
दानिश 2016 में अशांति के दौरान हंदवाड़ा में सुरक्षा बलों के खिलाफ पत्थरबाजी में भी शामिल रहा है। पुलिस एक बार दानिश को हिरासत में भी ले चुकी थी, लेकिन उसके शैक्षिक करियर को देखते हुए उसकी काउंसलिंग करा कर उसे छोड़ दिया था।
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, “जब पता चला कि दानिश आतंकवादी संगठन में शामिल हो गया है, तो पुलिस और राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने उसके माता-पिता से संपर्क साधा और उन्हें अपने बेटे को आत्मसमर्पण करने के लिए मनाने में सफल रहे।”
पूछताछ में दानिश ने बताया कि वह सोशल मीडिया के जरिए दक्षिणी कश्मीर के आतंकवादियों के संपर्क में था जिन्होंने उसे उनके साथ शामिल होने के लिए समझाया। उन्होंने कहा कि हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडरों ने उसे उत्तर कश्मीर में कुछ स्थानीय युवकों को सक्रिय करने और क्षेत्र को दक्षिण कश्मीर के इलाकों की तरह ही आतंकवाद प्रभावित बनाने का काम सौंपा।
प्रवक्ता ने कहा, “हिजबुल के कमांडरों ने उसे उत्तरी कश्मीर में युवाओं को सक्रिय करने और दक्षिणी कश्मीर की तरह उत्तरी कश्मीर को भी आतंकवादियों का गढ़ बनाने के लिए कहा था। हालांकि, कुछ दिनों तक दक्षिण कश्मीर में आतंकवादियों के साथ रहने के बाद उसे आतंकवाद अपनाने की निर्थकता का अहसास हुआ।”
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews