अजातशत्रु राजनीतिज्ञ, भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj ) का बुधवार 7 अगस्त, 2019 की शाम नई दिल्ली के लोधी रोड श्मशान गृह (Lodhi Road Crematorium) में पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ (performed with full state honours) अंतिम संस्कार (last rites) कर दिया गया।
अंतिम संस्कार (last rites) के समय उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह सहित अनेक केन्द्रीय मंत्री उपस्थित थे।
भाजपा के वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और विभिन्न राजनीतिक दलों के संसद सदस्य और अन्य नेताओं सहित विदेशी राजनयिक भी अंतिम संस्कार (last rites) के समय मौजूद थे।
इसके अलावा, विभिन्न राज्यों के राज्यपाल, कुछ राज्यों के मुख्यमंत्री, भूतपूर्व राज्यपाल और मुख्यमंत्री तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी उपस्थित थे।
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह ने श्मशान गृह में अंतिम संस्कार (last rites) से पहले सुषमा स्वराज की पार्थिव देह पर पुष्प चक्र चढ़ा कर दिवंगत नेता को अंतिम विदाई दी।
नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी और योग गुरु रामदेव ने भी दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी।
सुषमा स्वराज का मंगलवार रात हृदय गति रुक जाने से नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान देहांत हो गया था। वह 67 वर्ष की थीं।
TV Photo
सुषमा स्वराज का 2016 में किडनी प्रत्यारोपण हुआ था और उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से इस साल के शुरू में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय लिया था।
सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आड़वाणी ने कहा कि देश ने एक बड़ा नेता खो दिया है।
उन्होंने कहा कि सुषमा स्वराज भाजपा की सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक थीं और महिला नेताओं के लिए आदर्श थीं।
आड़वाणी ने कहा कि सुषमा स्वराज मानवीय संवेदनाओं को समझने वाली नेता थीं और लोगों की मदद करने की कोशिश करती थीं।।
मीडिया से बातचीत करते हुए गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि दिवंगत सुषमा स्वराज से न केवल भाजपा को बल्कि पूरे राजनीतिक जगत को नुकसान हुआ है। शाह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी और नरेन्द्र मोदी सरकारों में उनकी अभूतपूर्व उपलब्धियां रहीं।
संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन यूपीए के अध्यक्षा सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने भी सुषमा स्वराज के घर जाकर श्रद्धांजलि दी।
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (Dr Manmohan Singh) ने सुषमा स्वराज को सम्मानित नेता बताया, जिनका अन्य दलों के नेता भी सम्मान करते थे।
डॉ. सिंह ने कहा कि स्वराज एक महान सांसद, अद्भुत प्रतिभावान मंत्री थीं। देश ने एक सम्मानित और समर्पित नेता खो दिया है।
Follow @JansamacharNews