सुषमा नाइजीरियाई छात्रों के मामले में संसद में बयान देंगी

नई दिल्ली, 31 मार्च | विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ग्रेटर नोएडा में नाइजीरियाई छात्रों पर हुए हमले के मामले में अगले सप्ताह संसद में बयान देंगी। संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने शुक्रवार को लोकसभा में कहा, “अफ्रीकी छात्रों पर हमलों की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं। सुषमा स्वराज ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की है। मामले की जांच जारी है।”

कांग्रेस सदस्य राजीव सातव द्वारा शून्यकाल में यह मुद्दा उठाए जाने के बाद कुमार ने यह बात कही।

कुमार ने कहा, “उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने हमें आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी और दोषियों के खिलाफ हर जरूरी कार्रवाई की जाएगी। सुषमा स्वराज मुद्दे को लेकर पांच अप्रैल को सदन में बयान देंगी।”

कथित रूप से ड्रग्स ओवरडोज के कारण एक आवासीय कॉलोनी में रहने वाले 12वीं के एक छात्र की मौत के बाद काफी हंगामा हुआ था। सोमवार रात को ग्रेटर नोएडा में कुछ लोगों ने नाइजीरियाई छात्रों पर हमला किया था।

छात्र की मौत के खिलाफ कैंडल मार्च निकाल रहे कुछ लोगों ने नाइजीरियाई छात्रों पर इस संदेह में हमला किया कि वे ड्रग्स का करोबार करते हैं।

हमलों को लेकर पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।      –आईएएनएस

(फाइल फोटो)