नई दिल्ली, 30 जनवरी। संसद के बजट सत्र में शीतकालीन सत्र में लोकसभा और राज्यसभा से निलंबित सांसद भाग ले सकेंगे।
संसद का बजट सत्र 31 जनवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ शुरू होगा और 9 फरवरी तक चल सकता है। इस सत्र में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करेंगी। देश में लोकसभा चुनाव होने के बाद नई सरकार के वित्त मंत्री फिर से पूरा बजट पेश करेंगे।
बुधवार से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र से पहले शीतकालीन सत्र में निलंबित सांसदों का निलंबन रद्द किया जा रहा है। पिछले शीतकालीन सत्र में लोकसभा और राज्यसभा से मिलाकर कुल 146 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था।
जानकारी के मुताबिक 146 में से 132 सांसदों को सिर्फ शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित किया गया था, उस सत्र के खत्म होने के बाद स्वत: निलंबन भी रद्द माना जाता है। शेष 14 सांसदों को विशेषाधिकार समितियों के आदेश लंबित रहने तक निलंबित कर दिया गया। इन 14 सांसदों में 3 लोकसभा से और 11 राज्यसभा से थे।
संसद की विशेषाधिकार समिति ने इन सांसदों को तब तक निलंबित करने का आदेश दिया जब तक कि उनके मामले पर उचित निर्णय नहीं ले लिया जाता। लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने 11 जनवरी को लोकसभा सांसदों का निलंबन रद्द कर दिया था। साथ ही मंगलवार को राज्यसभा सांसदों का निलंबन रद्द कर दिया गया।
Follow @JansamacharNews