मुंगेली (छत्तीसगढ़), 30 अगस्त (जस)। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं संकल्प स्वच्छ मुंगेली के तहत जिले में स्वच्छता अभियान संचालित किये जा रहे है। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में गांवों, शहरों, कस्बो, पारो, टोलो एवं वन क्षेत्रों में भी शौचालय निर्माण कार्य तेजी से हुआ है।
इसी कड़ी में जिले के विकासखण्ड पथरिया के भूमियापारा के 85 वर्षीय गुगरी ने एक भेंट में बताया कि पहले घर में शौचालय नहीं होने के कारण शौच के लिए बाहर जाने की मजबूरी थी तथा शौच हेतु खेत, बाड़ी, पेड़ के नीचे नाला एवं छाया का सहारा लेना पड़ता था। उन्होने बताया कि स्वच्छता अभियान को समझकर एवं दूसरे व्यक्ति से प्रेरणा लेकर अपने घर में शौचालय का निर्माण करा लिया है। शौच के लिए अब बाहर जाना नहीं पड़ रहा है।
विकासखण्ड मुख्यालय पथरिया के भूमियापारा निवासी गुगरी ने बताया कि वे जड़ी-बूटियों से लोगों का ईलाज भी करते है। उन्होने यह भी बताया कि जड़ी-बूटियां अमरकंटक और बस्तर के वनों से लाते है। मोहल्ले का नारक सिंह और गुगरी ने बताया कि एक लड़का है जो कमाने खाने बाहर गया है। गुगरी के 8 नाती-पोता भी है। उन सभी बच्चों को अपने साथ रखा है और बच्चों का देखभाल भी कर रहा है। उन्होने बताया कि शौचालय बनने के बाद ही शौचालय का उपयोग करने लगे है। बाहर जाने की झंझट और चिंता दूर हो गई है। बरसात के दिनों में पानी बरसते और कीचड़ में शौच के लिए जाना पड़ता था। अब इससे भी मुक्ति मिल गई है।
भूमियापारा के 85 वर्षीय गुगरी और पत्नी कमला ने बताया कि घरों में शौचालय बनाने के लिए पारे, मोहल्ले में व्यक्तियों को समझाइश देते है। उनका कहना है कि स्वच्छता अभियान शासन की अच्छा अभियान है। घर में शौचालय बनने से गंदगी और अस्वच्छता नहीं होती है। अब बच्चे लोग बीमार भी कम पड़ रहे है। शासन की यही मंशा है कि लोग स्वच्छता को अपनाये और स्वस्थ जीवन व्यतीत करें।
Follow @JansamacharNews