नई दिल्ली, 21 सितंबर (जनसमा)। पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय ने स्वच्छ भारत मीडिया पुरस्कार के लिए प्रस्ताव भेजने के वास्ते मीडिया संगठनों से प्रविष्टियां आमंत्रित की है।
यह पुरस्कार 2 अक्टूबर 2017 को स्वच्छ भारत मिशन की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर प्रदान किये जायेंगे। इन पुरस्कारों का उद्देश्य 2 अक्टूबर, 2014 में स्वच्छ भारत मिशन की शुरूआत से अब तक विशेष कदम उठाकर जागरूकता फैलाने के जरिए स्वच्छता को जन आंदोलन बनाने के तरीके में योगदान देने वाले मीडिया संगठनों का सम्मान करना है।
सरकार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में मीडिया से प्रस्ताव आमंत्रित करते हुए कहा है कि नाम, माध्यम (प्रिंट, टेलीविजन, रेडियो आदि), दर्शकों/पाठकों समेत अपने संगठन के बारे में विस्तृत जानकारी सहित निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें।
कृपया ‘स्वच्छ भारत मीडिया पुरस्कारों के लिए प्रस्ताव’ विषय के साथ अपनी प्रविष्टि gpsingh@washinstitute.org पर और इसकी एक कॉपी anisha.pmcmdws@gmail.com पर भेजे। प्रविष्टि जमा कराने की अंतिम तिथि 25 सितंबर, 2017 है।
विज्ञप्ति में मीडिया से जो सवाल पूछे गए हैं वे इसप्रकार हैं :
1) स्वच्छ भारत मिशन, इसकी विशेषता और चुनौतियों के बारे आप क्या जानते हैं? कृपया 250 शब्दों में इसके बारे में बताएं।
2) क्या राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर के स्वच्छता से जुड़े मुद्दों को कवर करने के लिए आपके कोई बीट पत्रकार /समर्पित टीम है? कृपया दोनों स्तरों पर समर्पित इस टीम के कर्मचारी सदस्यों की संख्या का उल्लेख करें।
3) क्या स्वच्छता अभियान में नागरिकों को शामिल करने के लिए आपने कोई विशेष मीडिया अभियान/कार्यक्रम चलाए हैं? कृपया इन विशेष पहलों के प्रभाव सहित इसका वर्णन अधिकतम 300 शब्दों में करें।
4) क्या आपने एक वर्ष में स्वच्छता को समर्पित कोई विशेष फीचर/कार्यक्रम चलाया है। कृपया इसका अधिकतम 300 शब्दों में वर्णन करें।
5) आपके संगठन ने एक वर्ष में स्वच्छ भारत मिशन के संदेश को फैलाने के कितने समाचार दिए हैं? कृपया दस श्रेष्ठ उदाहरण दें।
आपने देश में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए अन्य विशेष कदम उठाए हैं। (अधिकतम 300 शब्द)।
विज्ञप्ति के बनुसार पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय एक जूरी गठित करेगी जो विजेताओं का चयन करने के लिए प्रविष्टियों का मूल्यांकन करेगी। जूरी का निर्णय अंतिम और उचित रहेगा।
Follow @JansamacharNews