जयपुर, 6 अगस्त (जस)। केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय के मंत्री वेंकैया नायडू ने स्वच्छता मिशन को जन आन्दोलन बनाये जाने की अपील की है। उन्होनें 500 अमृत शहरों के महापौरों, पार्षदों, जिला कलेक्टरों, आयुक्तों एवं स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा है कि वे अधिक से अधिक समय निकाल कर स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाये तथा आम जनता से समन्वय स्थापित कर अपने-अपने शहर को स्वच्छ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाये। वेंकैया नायडू ने यह निर्देश शनिवार को आयोजित एक दिवसीय वीडियो कांफ्रेसिंग मे दिये सह कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए दिये।
वीडियों कांफ्रेंसिंग सह कार्यशाला में स्टेट मिशन निदेशक, जिला कलेक्टर, राजस्थान के 29 अमृत शहरों के महापौर, सभापति, अध्यक्ष, पाषर्दगण, आयुक्त, अधिशाषी अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी एवं अभियन्तागण ने भाग लिया। इस अवसर पर राज्य सचिवालय में स्थित एनआईसी सेन्टर में निदेशक एवं विशिष्ठ सचिव, स्वायत्त शासन विभाग पुरूषोत्तम बियाणी, मुख्य अभियन्ता के.के. शर्मा तथा स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर उन्होनें बताया कि 04 जनवरी, 2017 को देश के 500 अमृत शहरों के मध्य स्वच्छता के लिए क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (क्यूसीआई) सर्वेक्षण किया जायेगा। पूर्व में शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देश के 73 शहरों की स्वच्छता के लिए रैंकिंग की गई थी। उन्होनें बताया कि सर्वेक्षण का उद्देश्य कस्बों और शहरों को रहने का बेहतर स्थान बनाने की ओर मिलकर बहुसंख्या में भागीदारी को बढ़ावा देना तथा समाज के सभी वर्गो में जागरूकता पैदा करना है। इसके अतिरिक्त सर्वेक्षण के शहरों को स्वच्छ बनाने में और नागरिकों को सवाएं प्रदान करने में सुधार करने एवं शहरों और कस्बों में एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को जागृत करना है।
Follow @JansamacharNews