पूर्व केंद्रीय मंत्री 73 वर्षीय स्वामी चिन्मयानंद (Swami Chinmayanand) को दुष्कर्म (Rape) के एक कथित मामले (में शुक्रवार, 20 सितंबर को उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर (Shahjahanpur) में गिरफ्तार (arrested) कर लिया गया है।
कानून की पढ़ाई करने वाली (law student ) 23 साल की एक छात्रा ने चिन्मयानंद पर दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न (rape and sexual harassment) का आरोप लगाया है।
स्वामी चिन्मयानंद (Swami Chinmayanand) अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मंत्री थे।
पिछले कुछ दिनों से चर्चा में रहे इस मामले में स्वामी चिन्मयानंद (Swami Chinmayanand0 कोे स्थानीय अदालत में पेश किया गया,, जहाँ से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
अदालत में पेश करने से पहले स्वामी चिन्मयानंद (Swami Chinmayanand) का मेडिकल चेकअप भी किया गया। इस मामले की जाँच एक विशेष जाँच दल कर रहा है।
गुरूवार को ही पीड़िता ने धमकी दी थी कि अगर चिन्मयनाद (Swami Chinmayanand) को तुरंत गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह खुद को आग लगा लेगी।
पुलिस ने 23 वर्षीय महिला द्वारा सौंपे गए वीडियो के आधार पर चिन्मयानन्द को आरोपी बनाया गया है।
पिछले महीने ही छात्रा ने एक वीडियो क्लिप जारी कर दावा किया था कि स्वामी चिन्मयानंद(Swami Chinmayanand) ने उसका यौन उत्पीडन किया।
छात्रा का दावा है कि उसने अपने चश्मे में कैमेरा लगाकर वीडियो बनाया था।
Follow @JansamacharNews