दमिश्क, 4 अगस्त । सीरिया के अलेप्पो में रासायनिक गैस हमले में सात लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य को श्वास लेने में दिक्कतें हो रही हैं। सरकारी समाचार एजेंसी साना ने बुधवार को रूस के पर्यवेक्षक केंद्र के हवाले से बताया कि नूर अदेन अल-जिन्की विद्रोही समूह ने सोमवार को जहरीली गैस से भरे रॉकेट सरकार के नियंत्रण वाले सलाहुद्दीन जिले में दागे।
साना के मुताबिक, रूस ने विद्रोही संगठन द्वारा अलेप्पो में जहरीली गैसों से भरे रॉकेट दागे जाने की घटना से अमेरिका को अवगत कराया। विद्रोही संगठनों ने सरकार पर क्लोरीन गैस से भरे बैरल बम गिराने का आरोप लगाया। दोनों पक्ष लगातार एक-दूसरे पर रासायनिक सामग्री के इस्तेमाल से हमले करना का आरोप लगाते रहे।
सना के मुताबिक, सरकार नियंत्रित अलेप्पो पर विद्रोहियों द्वारा गोलाबारी करने की घटना में 41 की मौत हो गई और कई घायल हो गए।(आईएएनएस/सिन्हुआ)
Follow @JansamacharNews