केरल, राजस्थान, हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश और हिमाचल में बर्ड फ्लू
केरल, राजस्थान, हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में पक्षियों मरने और पक्षियों में बर्ड फ्लू यानी एवियन इन्फ्लूएंजा (Avian Influenza) के मामले मिलने के बाद निगरानी मुस्तैद करदी गई और संबंधित विभाग इस दिशा में कारगर कदम उठा रहे हैं। यह रिपोर्ट केरल के अलाप्पुझा जिले के थालावाडी दक्षिण, थाकाझी, पल्लीपड एवं करुवट्टेन और कोट्टायम जिले के नीन्दूर गांवों में एवियन इन्फ्लूएंजा के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए चलाए गए अभियानों की अब तक की स्थिति के बारे में है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पक्षियों को मारने के लिए अलाप्पुझा जिले के उपरोक्त 4 एपिसेंटरों में कुल 5 आर आर टी …